India

Feb 09 2023, 10:29

ट्विटर ने भारत में भी शुरू की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

#twitterblueisnowavailableinindia

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे। इन्हीं में से एक फैसला यूजर्स से ब्लू टिक के लिए चार्ज लेने का भी था। बता दें कि ट्विटर ने भारत में भी सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है। यानी अब भारत में रहने वाले वे यूजर्स जो जो ब्लू टिक चाहते हैं उन्हें भी अब हर महीने ब्लू टिक रखने के लिए कंपनी को पैसे चुकाने होंगे। बता दें कि कंपनी ने ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था।

भारत में ब्लू सर्विस के लिए लगेंगे इतने

बता दें कि ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए ब्लू टिक के लिए प्रतिमाह 900 रुपये का चार्ज लेने का फैसला लिया है। बता दें कि भारत में एंड्रॉयड और एप्पल आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ब्लू टिक का चार्ज एक समान है। वहीं कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है। यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है। लेकिन अगर कोई यूजर एनुअल प्लान लेता है तो उन्हें प्रतिमाह का खर्च 566.70 रुपये आएगा।

दूसरे देशों में ब्लू सर्विस की कीमत

एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद से उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में काफी बदलाव किए हैं। एलन मस्क ने पिछले दिनों ब्लू सर्विस का ऐलान किया था। इसके तहत आपको ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवाओं के लिए चार्ज देना होगा। भारत से पहले ट्विटर ने पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में ब्लू सर्विस शुरू की थी। इन देशों में ट्विटर ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति महीने है। सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर खर्च करने होंगे। ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स से चार्ज करके गूगल को कमीशन देगा।

ब्लू सर्विस में मिलेंगी ये सुविधाएं

कंपनी के अनुसार, भुगतान करके सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बटन, 1080p वीडियो अपलोड, रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी। बताते चलें कि कंपनी ने अपने पुराने वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। कंपनी के अनुसार, पुराने ब्लू टिक अकाउंट होल्डर्स को अपने ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए कुछ महीनों की छूट दी जाएगी। यानी इन्हें भी थोड़े समय बाद अपने अकाउंट पर ब्लू टिक बनाए रखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा।

India

Feb 09 2023, 10:28

ट्विटर ने भारत में भी शुरू की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

#twitter_blue_is_now_available_in_india

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे। इन्हीं में से एक फैसला यूजर्स से ब्लू टिक के लिए चार्ज लेने का भी था। बता दें कि ट्विटर ने भारत में भी सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है। यानी अब भारत में रहने वाले वे यूजर्स जो जो ब्लू टिक चाहते हैं उन्हें भी अब हर महीने ब्लू टिक रखने के लिए कंपनी को पैसे चुकाने होंगे। बता दें कि कंपनी ने ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था।

भारत में ब्लू सर्विस के लिए लगेंगे इतने

बता दें कि ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए ब्लू टिक के लिए प्रतिमाह 900 रुपये का चार्ज लेने का फैसला लिया है। बता दें कि भारत में एंड्रॉयड और एप्पल आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ब्लू टिक का चार्ज एक समान है। वहीं कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है। यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है। लेकिन अगर कोई यूजर एनुअल प्लान लेता है तो उन्हें प्रतिमाह का खर्च 566.70 रुपये आएगा।

दूसरे देशों में ब्लू सर्विस की कीमत

एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद से उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में काफी बदलाव किए हैं। एलन मस्क ने पिछले दिनों ब्लू सर्विस का ऐलान किया था। इसके तहत आपको ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवाओं के लिए चार्ज देना होगा। भारत से पहले ट्विटर ने पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में ब्लू सर्विस शुरू की थी। इन देशों में ट्विटर ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति महीने है। सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर खर्च करने होंगे। ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स से चार्ज करके गूगल को कमीशन देगा।

ब्लू सर्विस में मिलेंगी ये सुविधाएं

कंपनी के अनुसार, भुगतान करके सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बटन, 1080p वीडियो अपलोड, रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी। बताते चलें कि कंपनी ने अपने पुराने वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। कंपनी के अनुसार, पुराने ब्लू टिक अकाउंट होल्डर्स को अपने ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए कुछ महीनों की छूट दी जाएगी। यानी इन्हें भी थोड़े समय बाद अपने अकाउंट पर ब्लू टिक बनाए रखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा।

India

Feb 09 2023, 09:59

ट्विटर का सर्वर डाउन, यूजर्स को उठानी पड़ी परेशानी, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने मांगी माफी

#twitter_down_users_had_to_face_trouble

दुनिया भर के कई देशों में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर डाउन हो गया। ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।यूजर्स को ट्वीट करने, मैसेज करने, प्लेटफॉर्म पर नए अकाउंट्स को फॉलो करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस तरह की दिक्कत सामने आने के बाद ट्विटर की तरफ से माफी मांगी गई है। ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट किया, “हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम न कर रहा हो। परेशानी के लिए खेद है। हम जागरूक हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।” उनकी तरफ से यह बयान तब आया जब हजारों यूजर्स ने ट्वीट कर उनको सर्विस एक्सेस नहीं कर पाने की सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक बुधवार 8 फरवरी की रात से ही ट्विटर यूजर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स को ट्वीट करने पर मैसेज मिल रहा है कि आप डेली लिमिट पार कर चुके हैं। कुछ की शिकायत थी कि जब वो किसी दूसरे यूजर को फॉलो करने की कोशिश की तो संदेशा आया कि आप इस समय ज्यादा लोगों को फॉलो करने में सक्षम नहीं हैं। कई यूजर्स को अपने अकाउंट को लॉगिन करने में समस्या आ रही है। ट्वीटडेक भी काम नहीं कर रहा है। यूजर्स ट्वीट डेक लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं।

आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, ट्विटर पर गुरुवार को सुबह तीन बजे के आसपास लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह चार बजकर 23 मिनट पर सबसे ज्यादा 810 लोगों ने ट्विटर पर आ रही परेशानी को रिपोर्ट किया। एप पर 43 फीसदी यूजर्स, वेबसाइट पर 25 फीसदी और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी 12% रिपोर्ट मिली।

यूजर्स को यह दिक्कत ऐसे वक्त पर आई है जब एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की है। इसके तहत सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट कर सकते हैं।

India

Feb 08 2023, 19:47

लोकसभा में बोले अधीर रंजन-राहुल गांधी ने एक दम सही जगह निशाना साधा, बीजेपी वालों को ‘पप्पू’ बना दिया

#rahulgandhimakespappuofallofyouadhirranjanchoudharytakesjibe 

सदन का बजट सत्र चल रहा है। बुधवार को भी सदन के अंदर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच नोंक-झोंक देखी गई। इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी मंगलवार को राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सही जगह वार किया है। जिससे सत्ता पक्ष के खेमे में खलबली मच गई है। अधीर ने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी ने खुद सत्ता पक्ष को पप्पू बना दिया। जिसपर गृहमंत्री अमित शाह चुटकी लेने से नहीं चूके।

राहुल गांधी ने भाजपा को बनाया ‘पप्पू’-अधीर रंजन

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी की ओर से मंगलवार को सदन में दिए गए भाषण की बात करते हुए कहा कि उनके भाषण के बाद पूरा माहौल ही बदल गया है। उन्होंने आगे कहा कि आप चाहे जितना कोशिश करो राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बनाने की लेकिन राहुल गांधी ने बीजेपी वालों को ‘पप्पू’ बना दिया।अधीर रंजन चौधरी के बयान पर चुटकी लेते हुए अमित शाह ने कहा, ये एक माननीय सांसद को ‘पप्पू’ नहीं कह सकते हैं, एक सांसद को एक पप्पू कैसे कह सकते हैं?” इसके जवाब में अधीर रंजन ने कहा कि आप समझ रहे हैं कि मैं किस विषय में बात कर रहा हूं, वैसे राहुल गांधी ने एक दम सही जगह निशाना साधा है इसलिए आप लोगों में खलबली मची है।

आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा-अधीर रंजन

चौधरी ने आगे कहा कि पहली बार ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि भाजपा ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना दिया। इससे पहले सदन में किसी की जाति और धर्म को लेकर चर्चा नहीं होती थी। इस सरकार हर चीज को चुनावी बना दिया है। ये सब सियासी फसल उगाने के लिए किया जा रहा है।” उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री को कभी ‘दादा ओबीसी प्रधानमंत्री’ नहीं बुलाते हैं, उन्हें पीएम मोदी ही कहते हैं।

India

Feb 08 2023, 19:14

खास जैकेट पहनकर संसद पहुंचे पीएम मोदी, प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर बनाई गई

#pmmodireachedparliamentwearingaspecial_jacket 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कपड़े अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं।अक्सर उनके कपड़े कोई ना कोई खास संदेश देते हैं। इस बार उनकी जैकेट की खूब चर्चा हो रही है।संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे थे और वह इस दौरान एक खास जैकेट पहने नजर आए। पीएम मोदी बुधवार को संसद में नीले रंग की खास जैकेट में नजर आए।

आज प्रधानमंत्री संसद परिसर में पहुंचे तो लोगों का ध्यान उनकी खास जैकेट ने खींचा। बता दें कि पीएम मोदी आज संसद में जो जैकेट पहनकर पहुंचे थे, वह 28 सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटल से बनाई गई है।यह पीएम मोदी को गिफ्ट के तौर पर मिली है। पीएम मोदी सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने खास जैकेट गिफ्ट किया था। जिसे रिसाइकल की गई पीईटी की बोतलों से बनाया गया था।

हर साल 10 करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य

बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन हर साल 10 करोड़ (100 मिलियन) बोतलों को रिसाइकल करेगा, जिससे सशस्त्र बलों के लिए भी वर्दी बनाई जाएगी।ट्रायल के तौर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के विशेषज्ञों ने जैकेट तैयार की थी। जिसे पीएम मोदी को भेंट किया गया है। 

कितने बोतल से बनते हैं कपड़े

इंडियन ऑयल के अनुसार, एक यूनिफॉर्म को बनाने में कुल 28 बोतल को रिसाइकिल किया जाता है। जैकेट बनाने में औसतन 15 बॉटल्स का इस्तेमाल होता है। टी-शर्ट और शॉर्ट्स बनाने में 5 से 6 बॉटल का इस्तेमाल होता है। इसी तरह शर्ट बनाने में 10 और पेंट बनाने में 20 बॉटल का इस्तेमाल होता है।

पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद 

प्लास्टिक बॉटल से बने गारमेंट से पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिलेगी और पानी की भी भारी बचत होगी। कॉटन को कलर करने में भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जाता है जबकि पॉलीस्टर की डोप डाइंग की जाती है। इसमें पानी की एक बूंद का भी इस्तेमाल नहीं होता है। आईओसी की योजना पीईटी बोतलों का इस्तेमाल करके सशस्त्र बलों के लिए नॉन-कॉम्बैट यूनिफॉर्म बनाने की भी है।

India

Feb 08 2023, 18:46

#pmmoditargetedoppositionin_parliament 

पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, यूपीए सरकार के वक्त के घोटाले की दिलाई याद, कहा- कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड नहीं, बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में होंग अध्ययन

प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही विपक्ष पर वार किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनौतियों के बिना जीवन नहीं होता है, चुनौतियां तो आती हैं, लेकिन चुनौतियों से ज्यादा सामर्थ्यवान है 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा। उनका सामर्थ्य चुनौतियों से भी ज्यादा मजबूत, बड़ा है। अनेक देशों में अस्थिरता का माहौल है। भीषण महंगाई है। खानेपीने का संकट है। हमारे अड़ोस-पड़ोस में भी जिस प्रकार के हालात बने हुए हैं, ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी इस बात पर गर्व नहीं करेगा कि ऐसे समय में भी देश दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है। आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी है, एक आशा है, भरोसा है। यह भी खुशी की बात है कि आज भारत को विश्व के समृद्ध देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है। यह देश के लिए गर्व की बात है।

यूपीए के 10 सालों पर उठाए सवाल

2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल होती थी। यूपीए के 10 साल में महंगाई डबल डिजिट में रही। जिन्होंने बेरोजगारी दूर करने के वादे किए थे। बेरोजगारी दूर करने के लिए इन्होंने कानून बना दिए। यूपीए के 10 साल में कश्मीर से कन्याकुमारी भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चल रहा था। हर नागरिक असुरक्षित था। कश्मीर से लेकर उत्तर पूर्व तक हिंसा ही हिंसा थी। इनकी निराशा का कारण यह भी है कि जब देश की क्षमता का परिचय हो रहा है। इन्होंने 10 सालों तक मौके को मुसीबत में बदल लिया। 

पीएम ने यूपीए सरकार के वक्त के घोटाले की दिलाई याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय की यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम सभी को याद है उस समय कॉमनवेल्थ गेम्स में किस तरह से घोटाला हुआ था। उन्होंने कहा कि 2जी से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले किस तरह से सामने आए थे। तब कोयला घोटाला भी चर्चा में आ गया था। देश पर कितने ही आतंकी हमले हुए। 2008 के आतंकी हमलों को कोई भूल नहीं सका। उनमें आंख में आंख मिलाकर हमले करने का सामर्थ्य नहीं था। आतंकियों के हौसले बुलंद होते गए। 10 साल तक खून बहता रहा। 2014 के पहले का दशक लॉस्ट डिकेड के रूप में जाना चाहिए। यह दशक इंडियाज डिकेड कहलाएगा। 

निराशा में डूबे कुछ लोग देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं। कइयों को यह बात समझने में देर लग जाएगी लेकिन भारत सप्लाई चेन के मामले में आगे बढ़ गया है। भारत मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित हो रहा है। दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे। 140 करोड़ देशवासियों के पुरुषार्थ और परिश्रम उपलब्धि उन्हें नजर नहीं आ रही। 

नौ वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप आए हैं। आज स्टार्टअप के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बहुत बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम देश की टियर-3 शहरों तक पहुंच चुका है। इतने कम समय में और कोरोना के विकट कालखंड में 108 यूनिकॉर्न बने। एक यूनिकॉर्न यानी छह-सात हजार करोड़ से ज्यादा का मूल्य। आज भारत दुनिया में मोबाइल बनाने में दूसरा बड़ा देश बन गया है। घरेलू विमान यात्रियों के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जम्मू कश्मीर की भी चर्चा हुई। जो अभी अभी जम्मू कश्मीर घुमकर आए हैं. उन्होंने देखा होगा कि कितनी शान से आप वहां आ जा सकते हैं। मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था और लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था। लेकिन तब आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पीया है जो लाल चौक पर झंडा फहराता है। उस दिन 24 जनवरी था। मैंने तक भरी सभा में कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक पहुंचुंगा। बिना सुरक्षा के आऊंगा। बुलेट प्रूफ जैकेट के बिना आऊंगा और फैसला लाल चौक पर होगा। आज लोग कश्मीर में बिना चिंता किए घूम सकते हैं। आज कश्मीर में हर घर तिरंगा लगे हैं। वहां शांति हमारी सरकार की वजह से हुई है। कभी तिरंगा से डरने वाले लोग अब तिरंगा फहरा रहे है।

कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड नहीं, बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना है-पीएम मोदी

राहुल गांधी के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन हो चुका है और आगे भी होता रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कई बार सुना है। यहां कुछ लोगों को हार्वर्ड का बड़ा क्रेज है। कोरोनाकाल में ऐसा ही कहा गया था और कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में केस स्टडी होगी। और फिर कल सदन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी की बात हुई, लेकिन बीते वर्षों में वहां एक बहुत बढ़िया और महत्वपूर्ण स्टडी हुई। उसका विषय था- द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी। मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर हारवर्ड नहीं, बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है। और कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी अध्ययन होने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रकार के लोगों के लिए दुष्यंत ने बहुत अच्छी कविता लिखी है, तुम्हारे पांव के नीचे, कोई जमीन नहीं है। कमाल यह है कि फिर भी तुम्हे यकीन नहीं ।

विपक्ष के आरोपों पर कौन भरोसा करेगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जो अहंकार में डूबे होते हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा। अब 22 साल बीत गए वो गलत फहमी पाल करके बैठे हुए हैं। मोदी पर भरोसा टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं बना है। जो देशवसियों का मोदी पर भरोसा है वो इनकी समझ से बहुत ऊपर है। क्या ये झूठे आरोप लगाने वालों पर मुफ्त राशन पाने वाले मेरे देश के 80 करोड़ भारतीय कभी इनपर भरोसा करेंगे?

India

Feb 08 2023, 18:30

"जब दो नौजवानों ने बाघ को दिखाया बंदूक का लाइसेंस" डिटेल में पढ़िए कैसे पीएम ने लोकसभा में यह किस्सा सुनाकर कांग्रेस को घेरा, बोले, कुछ लोगों को विकास मंजूर नहीं


 पीएम मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं। मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे पहले भी कई बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार मैं धन्यवाद के साथ राष्ट्रपति जी का अभिनंदन भी करना चाहता हूं।

मोदी ने कहा कि अपने विजनरी भाषण में राष्ट्रपति ने हम सबको और करोड़ों देशवासियों को मार्गदर्शन दिया है। गणतंत्र के मुखिया के रूप में उनकी उपस्थिति ऐतिहासिक और देश की बहन-बेटियों के लिए प्रेरणादायक है। कई सांसदों ने चर्चा में हिस्सा लिया। अपने-अपने आंकड़े और तर्क दिए। सांसदों ने अपनी रुचि के अनुसार अपनी बातें रखीं। जब इन बातों को गौर से सुनते हैं, समझने का प्रयास करते हैं। तो ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता, समक्ष और इरादा है। देश भी इसका मूल्यांकन करता है।

कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम, समर्थक उछल रहे थे। खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात! शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे लोगों के लिए कहा गया है, अच्छे ढंग से कहा गया है…

ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं,

वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं…

लगातार हो रहे विकास कार्य से कुछ लोग दुखी हैं

हमारे पड़ोस में जिस प्रकार से हालात बने हुए हैं। कौन इस पर गर्व नहीं करेगा कि ऐसे समय में भी देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी है। देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन मुझे लगता है शायद इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है।

एक समय था छोटी-छोटी टेक्नोलॉजी के लिए देश तरसता था। आज देश बड़ी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है। दुनिया के लोग अपने वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी नहीं देख पाते हैं। आज हम इसे मोबाइल में ही देख सकते हैं। सदन में हंसी-मजाक, टीका-टिप्पणी, नोंक-झोंक होती रहती है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज राष्ट्र के रूप में गौरवपूर्ण अवसर हमारे सामने खड़े हैं। गौरव के क्षण हम जी रहे हैं।

देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे कुछ लोग

निराशा में डूबे कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पाते हैं। उन्हें भारत के लोगों की उपलब्धियां नहीं दिखती हैं। देशवासियों के प्रयास का परिणाम है, जिसके कारण दुनिया में डंका बज रहा है। बीते 9 सालों में भारत में 90 हजार स्टार्टअप... दुनिया में हम स्टार्टअप के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इतने कम समय में 108 यूनिकॉर्न बने। 100 साल में आई यह भयंकर महामारी, दूसरी तरफ युद्ध की स्थिति, बटां हुआ विश्व और इस संकट के माहौल में भी देश को जिस तरह से संभाला गया है, इससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है।

खेल में भारत का परचम

खेल की दुनिया में खिलाड़ी अपना रुतबा दिखा रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है। बेटियों की भागीदारी बराबर होती जा रही है। देश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्पोर्ट्स के अंदर भारत का परचम... हमारे बेटे-बेटियां लहरा रही हैं।

निराशा में डूबे कुछ लोग

कुछ लोग ऐसी निराशा में डूबे हैं। काका हाथरसी ने कहा था, "आगा पीछा देखकर क्यों होते गमगीन, जैसी जिसकी भावना वैसा दिखे... निराशा का कारण है... जनता का बार-बार हुकुम, लेकिन साथ-साथ इस निराशा के बीचे जो मन में पड़ी चीज है। वो चैन से सोने नहीं देती है। 2004 से 2014 भारत की अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई। 10 साल में महंगाई डबल थी। इसलिए कुछ अच्छा होता है तो निराशा होती है। जिन्होंने बेरोजगारी दूर करने के वादे किए थे।

... बाघ को दिखाया बंदूक का लाइसेंस

एक बार जंगल में दो नौजवान शिकार करने के लिए गए। वो गाड़ी में अपनी बंदूक रखकर बाहर टहलने लगे, लेकिन वहीं पर उन्हें बाघ दिखाई दिया। बाघ दिखा तो उन्होंने लाइसेंस दिखाया कि मेरे पास बंदूक का लाइसेंस है। इन्होंने भी बेरोजगारी दूर करने के नाम पर कानून दिखाया। ये इनकी तरीके हैं।

यूपीए की सरकार पर हमला

2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटालों का समय रहा। कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला 10 साल चलता रहा। हर नागरिक असुरक्षित था। 10 साल में जम्मू-कश्मीर में हिंसा होती रहती थी। 10 सालों में भारत की आवाज ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर कमजोर थी। दुनिया इसे सुनने के लिए तैयार नहीं थी। आज हर मौके को मुसीबत में पलटना यूपीए की पहचान बन गई है।

पूरी दुनिया में ब्लैकआउट चर्चा में आया

ऊर्जा का देश के विकास में अपना एक महत्व होता है। भारत की ऊर्जा शक्ति के उभार की दिशा में चर्चा की जरूरत थी। इस सदी के दूसरे दशक में भारत की चर्चा ब्लैकआउट के नाम पर हुई। पूरी दुनिया में ब्लैकआउट चर्चा में आ गया। कोयला घोटाला चर्चा में आ गया।

India

Feb 08 2023, 17:46

यूपी में 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जेके सीमेंट

लखनऊ। योगी सरकार की नीतियों और निवेश के लिए उपयुक्त माहौल के चलते न सिर्फ विदेशी बल्कि देश के अंदर भी बड़ी कंपनियां स्वतः ही निवेश के लिए आगे आ रही हैं। इसी क्रम में अब जेके सीमेंट लिमिटेड ने 1200 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इसके अंतर्गत कंपनी आगामी 12 महीनों में 500 करोड़ रुपए के निवेश से प्रयागराज में एक यूनिट की स्थापना करेगी। कंपनी यूपी में 700 करोड़ की दो परियोजनाओं पर पहले से ही काम कर रही है।

 कंपनी के डिप्टी एमडी और सीईओ 10 से 12 फरवरी के मध्य राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना में आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेंगे, ताकि यूपी में कंपनी के विकास के लिए दीर्घकालिक रोडमैप तैयार किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के निर्देश पर जहां विभिन्न देशों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में गई टीम योगी को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है तो वहीं ऐसे निवेशकों की भी कमी नहीं जो स्वयं प्रदेश में निवेश के लिए बेताब हैं और यूपीजीआईएस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये निवेशक अब यूपी में निवेश के लिए अपने रोडमैप के साथ सामने आ रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश निवेश का पसंदीदा गंतव्य

कंपनी के डिप्टी एमडी और सीईओ माधवकृष्ण सिंघानिया ने कहा कि हम इस गतिशील राज्य का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसमें न केवल हमारे लिए भौगोलिक लाभ है, बल्कि यह निवेश और विकास के लिए अवसरों की अधिकता भी प्रस्तुत करता है। व्यवसाय करने में आसानी से लेकर अपने समृद्ध संसाधनों और कुशल कार्यबल के साथ मिलकर एक सहायक व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने तक, उत्तर प्रदेश निश्चित रूप से हमारी विस्तार योजनाओं के लिए एक पसंदीदा गंतव्य है। जेके सीमेंट को प्रयागराज जिले में 2.50 एमटीपीए की क्षमता वाली अपनी तीसरी क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट की स्थापना की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। इस परियोजना के अगले 12 महीनों में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही जेके सीमेंट ने पूर्वी भारत में अपनी पहुंच को और मजबूत किया है। 

1200 करोड़ का हुआ कुल निवेश

कंपनी ने हाल ही में हमीरपुर (बुंदेलखंड) में अपनी दूसरी ग्रे सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का उद्घाटन किया है। 400 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के साथ पिछले साल यूपी सरकार के साथ हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन के तहत हमीरपुर में नवनिर्मित इकाई की कुल उत्पादन क्षमता 2 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है और इसने काम करना शुरू कर दिया है। वहीं, अलीगढ़ में चालू की गई पहली ग्रीनफील्ड स्प्लिट सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगभग 300 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 1.50 एमटीपीए की क्षमता के साथ स्थापित की गई थी। 1200 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ सभी तीन ग्रीनफील्ड ग्राइंडिंग इकाइयां यूपी में अपनी उपस्थिति में सुधार करने और रोजगार के अवसर पैदा करके समुदायों की आजीविका में सुधार के अलावा प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान देंगी। 

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए दिए जाएंगे 60 करोड़

कंपनी के संस्थापक एमडी और पूर्व अध्यक्ष यदुपति सिंघानिया के नाम पर एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करने के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं। कंपनी ने अपने सीएसआर के हिस्से के रूप में 60 करोड़ रुपए के वित्त पोषण के साथ कानपुर में 'यदुपति सिंघानिया मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल' का समर्थन करने के लिए सहमति व्यक्त की है। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जो सभी को शीर्ष चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा।

India

Feb 08 2023, 16:36

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें वजह

#pdpleadermehboobamuftidetainedbypolice 

दिल्ली पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया है। महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने दिल्ली पहुंचीं थीं। 

दिल्ली पुलिस ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में बुधवार को संसद तक मार्च निकालने से रोक दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महबूबा की रेलवे भवन से संसद तक मार्च करने की योजना थी।हालांकि, पुलिस ने महबूबा मुफ्ती के साथ मौजूद पीडीपी नेताओं को भी हिरासत में लिया।

संसद भवन के पास धरना देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू कश्मीर में गुंडा राज चल रहा है। कानून का शासन नहीं है, पहले हमारी पहचान छीन ली, अब जमीन, नौकरी छीन रहे हैं, हमसे हमारे घर छीन रहे हैं, दुकान तोड़ रहे हैं। जम्मू कश्मीर को अफगानिस्तान की तरह बर्बाद किया जा रहा है।

मुफ्ती ने पूछा-हम संयुक्त राष्ट्र में अपनी शिकायतों का निवारण करवाएं?

महबूबा ने कहा कि हम विपक्षी दलों और केंद्र सरकार को जम्मू और कश्मीर में बड़े पैमाने पर जनता के साथ हो रहे परेशानियों को बताने के लिए आए थे। महबूबा ने कहा, अगर हम संसद नहीं जा सकते हैं, तो मुझे आश्चर्य है कि हमें कहां जाना चाहिए। क्या सरकार चाहती है कि हम संयुक्त राष्ट्र में अपनी शिकायतों का निवारण करवाएं।

बीजेपी ने अपने बहुमत को हथियार बना लिया-मुफ्ती

इससे पहले, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की। उन्होंने यह भी कहा कि फिलिस्तीन कश्मीर से बेहतर है।सोमवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा था, बीजेपी ने देश के संविधान को ध्वस्त करने के लिए अपने क्रूर बहुमत को हथियार बना लिया है, उन्होंने असहमति और न्यायपालिका की आवाज को कुचलने के लिए मीडिया को भी हथियार बना लिया है।

India

Feb 08 2023, 16:21

सोशल मीडिया पर बोलीं एक्ट्रेस रवीना टंडन, ट्विटर पूरी तरह से ध्रुवीकृत है, यहां या तो राइट विंग है या लेफ्ट विंग, बीच का रास्ता नहीं बचा

बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। सेलेब्स इस मंच के जरिए अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी की तमाम जानकारियां फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं। इसके अलावा वे सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं। कई बार उन्हें अपने विचारों की वजह से ट्रोलिंग का समाना करना पड़ जाता है। हाल ही में रवीना टंडन इस मुद्दे पर बात करती नजर आईं। रवीना टंडन ने कहा कि अगर सेलेब्स कुछ बोलते हैं तो भी उनकी आलोचना होती है और नहीं बोलते तो भी ट्रोल किया जाता है। 

हाल ही में एएनआई से बातचीत के दौरान रवीना टंडन ने कहा कि सेलेब्स कुछ बोलें या कुछ न बोलें, उन्हें दोनों ही मामलों में झेलना पड़ता है। रवीना ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि ट्विटर पूरी तरह से ध्रुवीकृत है। यहां या तो राइट विंग है या लेफ्ट विंग है। पूरी तरह से इस प्लेटफॉर्म पर इनका कब्जा है, ऐसा कुछ नहीं है जो आप कर सकते हैं। ऐसे में आपको या तो 'संघी' कहा जाएगा या 'नक्सलाइट'। इसके अलावा कोई बीच का रास्ता नहीं बचा है। लेकिन, हां जब भी बात मेरे देश की आती है और मुझे अपने देश के लिए बोलना पड़ता है तो फिर मैं भी भिड़ जाती हूं।'

सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के बाद रवीना को किस तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ता है, उन्होंने इस पर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग मुझे कहते हैं, 'अरे तू तो एक्टिंग ही कर, तू क्या जानती है?' मैं पूछती हूं, 'क्यों? मैं देश की नागरिक नहीं हूं? क्या मैं एक मां नहीं हूं, जिसके बच्चे देश की अगली पीढ़ी बनेंगे। मैं अपना टैक्स नहीं देती? एक नागरिक के रूप में अपने फर्ज नहीं अदा करती? क्या मुझे अपने देश पर गर्व नहीं है?' 

रवीना टंडन ने आगे कहा, 'जब भी मैं अपने देश के बारे में बोलना चाहती हूं तो एक एक्ट्रेस होने की वजह से मुझसे अपनी बात रखने का अधिकार क्यों छीन लिया गया?' अगर मैं आपके घर आकर आपसे मुद्दों पर बातें करने के लिए मना नहीं कर रही तो आप कौन होते हैं मुझसे यह सब कहने वाले? वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना जल्द ही फिल्म 'घुड़चढ़ी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज 'अरण्यक' के दूसरे सीजन में भी नजर आने वाली हैं।